औरैया सवारियों से भरी स्लीपर बस पलटी
औरैया सवारियों से भरी स्लीपर बस पलटी
स्थान -:- औरैया
रिपोर्ट -:- बल्लू शर्मा
दिनाँक -:- 01-03-2022
मौदहा हमीरपुर से सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही स्लीपर बस औरैया जनपद मे नेशनल हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई , हाइवे पर स्लीपर बस पलटने की सूचना पर मौक़े पर पहुंची डायल 112 की prv गाड़ी ने तत्काल कोतवाली को सूचना दी जिस पर मौके पर पहुंची कोतवाली औरैया पुलिस व डायल 112 पुलिस पलटी हुई बस से घायल यात्रियों को निकालकर अस्पताल पहुचाया , बस में तकरीबन 35 लोग सवार पुलिस के आलाधिकारी के द्वारा बताए जा रहे है , बस किस वजह से पलट गई यह जांच के बाद पता चल पाएगा ।
यूपी के औरैया जनपद में सदर कोतवाली क्षेत्र के मिहौली ग्राम के समीप नेशनल हाइवे पर एक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई , बस पलटने की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस व डायल 112 ने पलटी हुई स्लीपर बस से घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया , बस पलटने की वजह से नेशनल हाइवे पर जाम लग गया , मौके पर पहुंचे co city ने बताया कि स्लीपर बस मौदाहा जनपद हमीरपुर से सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही थी अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें से घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया , पलटी हुई बस को क्रेन की मदद से हाइवे से हटाया जा रहा है ।
वही बस में सवार घायल यात्री के अनुसार बस चालक अत्यधिक गति से बस को चला रहा था जिसको लेकर उसे 2-3 बार रोका टोका भी गया लेकिन इसके बाद यह हादसा हुआ ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know