*बेला थाना प्रभारी निरीक्षक जीवाराम ने किया अर्जुन इंटरनेट कैफे एवं सीएचसी बेला का भव्य उद्घाटन*
■ *बोले थाना प्रभारी निरीक्षक जीवाराम : युवा पढ़ाई के साथ स्वरोजगार तलाश कर अपना भविष्य बेहतर बना सकते हैं*
■ *अर्जुन इंटरनेट कैफे एवं सीएचसी बेला के संचालक शुभम यादव व सह संचालक आशीष यादव ने साथियों सहित थाना प्रभारी निरीक्षक का माल्यार्पण व तिलक स्वागत किया*
घनश्याम सिंह
वरिष्ठ संवाददाता
औरैया
जनपद के कस्बा बेला में नवस्थापित अर्जुन इंटरनेट कैफे एवं सीएचसी का थाना प्रभारी बेला जीवाराम ने धूमधाम से फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया।।
कस्बा बेला के अंतर्गत बिधूना रोड पर थाने के सामने स्थित तिवारी मार्केट में पंडित नंदलाल चतुर्वेदी द्वारा किए गए मंत्रोच्चार व पूजन
के बाद नवस्थापित अर्जुन इंटरनेट कैफे एवं सीसचसी का फीता काटकर उद्घाटन करने के उपरांत बेला थाना प्रभारी निरीक्षक जीवाराम ने कहा कि युवा पढ़ाई के साथ स्वरोजगार तलाश कर अपना भविष्य बेहतर कर सकते हैं, इससे युवा आत्मनिर्भर ही
नहीं बल्कि बुराइयों से भी बच सकते हैं,उन्होंने कहा कि आज के युग में युवाओं को भविष्य निर्माण के लिए प्रत्येक प्रकार की रोजगारपरक शिक्षा व विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं संबंधित समस्त जानकारियां इंटरनेट पर मिल सकती हैं,इस मौके पर अर्जुन इंटरनेट कैफे एवं सीएचसी के संचालक,युवा समाजसेवी व छात्र शुभम यादव व सह संचालक आशीष यादव ने साथियों सहित थाना प्रभारी बेला जीवाराम का तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत किया, इस अवसर पर समाजसेवी संतोष तिवारी, दीपू यादव गुलालपुर,विमल द्विवेदी,शीलू कुशवाहा,अक्कू ठाकुर, रमेश चंद्र मिश्रा, विनय मिश्रा,सौरव यादव उर्फ टिंकल,प्रबल प्रताप उर्फ दीपू यादव,सेवानिवृत जेई विमास खण्ड सहार अमर सिंह,ग्राम प्रधान पिपरौली शिव बनवारी लाल वर्मा, रवि पाल ग्राम प्रधान गैली, सलमान खान,अरुण कुमार दुवे,अखिलेश यादव,मो.जीशान,गोलू यादव,अंबुज सिंह,रवि यादव,श्यामू यादव,डंपी सेंगर,नमन यादव,अभिषेक चौहान,विनय कुशवाह,अजय मिश्रा, सुमित सैनी,आशीष शुक्ला,जीतू राठौर,सतेंद्र यादव,अंकज कठेरिया,रमेश चंद्र मिश्रा, गुडडू मिश्रा,शनि सक्सेना,एन टेक कम्प्यूर सेन्टर सहार के निदेशक श्याम सिंह राजपूत,उमाशंकर, पत्रकार आदित्य शर्मा,रविन्द्र राजपूत,नृपेंद्र यादव,अंकज यादव ग्राम प्रधान जीवा सिरसानी, पंकज यादव,अरुण दुवे,शिवकिशोर दीक्षित,मानू गुप्ता,अनिल कुशवाहा,रामजी वर्मा,शिवम भदौरिया,अनूप शुक्ला,संजीव यादव आदि समस्त सीएचसी संचालक व संभ्रांतजन उपस्थित रहे।।
के बाद नवस्थापित अर्जुन इंटरनेट कैफे एवं सीसचसी का फीता काटकर उद्घाटन करने के उपरांत बेला थाना प्रभारी निरीक्षक जीवाराम ने कहा कि युवा पढ़ाई के साथ स्वरोजगार तलाश कर अपना भविष्य बेहतर कर सकते हैं, इससे युवा आत्मनिर्भर ही
नहीं बल्कि बुराइयों से भी बच सकते हैं,उन्होंने कहा कि आज के युग में युवाओं को भविष्य निर्माण के लिए प्रत्येक प्रकार की रोजगारपरक शिक्षा व विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं संबंधित समस्त जानकारियां इंटरनेट पर मिल सकती हैं,इस मौके पर अर्जुन इंटरनेट कैफे एवं सीएचसी के संचालक,युवा समाजसेवी व छात्र शुभम यादव व सह संचालक आशीष यादव ने साथियों सहित थाना प्रभारी बेला जीवाराम का तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत किया, इस अवसर पर समाजसेवी संतोष तिवारी, दीपू यादव गुलालपुर,विमल द्विवेदी,शीलू कुशवाहा,अक्कू ठाकुर, रमेश चंद्र मिश्रा, विनय मिश्रा,सौरव यादव उर्फ टिंकल,प्रबल प्रताप उर्फ दीपू यादव,सेवानिवृत जेई विमास खण्ड सहार अमर सिंह,ग्राम प्रधान पिपरौली शिव बनवारी लाल वर्मा, रवि पाल ग्राम प्रधान गैली, सलमान खान,अरुण कुमार दुवे,अखिलेश यादव,मो.जीशान,गोलू यादव,अंबुज सिंह,रवि यादव,श्यामू यादव,डंपी सेंगर,नमन यादव,अभिषेक चौहान,विनय कुशवाह,अजय मिश्रा, सुमित सैनी,आशीष शुक्ला,जीतू राठौर,सतेंद्र यादव,अंकज कठेरिया,रमेश चंद्र मिश्रा, गुडडू मिश्रा,शनि सक्सेना,एन टेक कम्प्यूर सेन्टर सहार के निदेशक श्याम सिंह राजपूत,उमाशंकर, पत्रकार आदित्य शर्मा,रविन्द्र राजपूत,नृपेंद्र यादव,अंकज यादव ग्राम प्रधान जीवा सिरसानी, पंकज यादव,अरुण दुवे,शिवकिशोर दीक्षित,मानू गुप्ता,अनिल कुशवाहा,रामजी वर्मा,शिवम भदौरिया,अनूप शुक्ला,संजीव यादव आदि समस्त सीएचसी संचालक व संभ्रांतजन उपस्थित रहे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know