यूक्रेन से वापस आई छात्रा घर में लौटी खुशियां औरैया
यूक्रेन से वापस आई छात्रा घर में लौटी खुशियां औरैया
औरैया,,, यूक्रेन में इस समय तवाही का मंजर देखने को मिल रहा है।लेकिन वही परिवार में खुशी भी देखने के लायक बन रही ।
वही वापस आये बच्चों के माता पिता बराबर भारत सरकार की सराहना कर रहे हैं।बच्चों को सुरक्षित घर तक पहुचाने के लिए ।
घर पहुच कर अदिति काफी खुश दिख रही है।अदिति की माने तो 23 तारीख को जब हम लोग खाने पीने का सामना लेने गए तो यूक्रेन के लोगों ने पहले हम लोगो को दिलवाया ।
जब हमला हुआ तो हम लोग बहुत डर गए थे।हमारे पास 20 किलो मीटर की रेंज में हमला हो रहा था ।पता नही कब हम लोग भी चपेट में आ जाए ।
बच्चे भी भारत सरकार की पहल से खुश है।और बराबर अपनी खुशी जाहिर कर रहे ।वही औरैया जिले की यादव यूक्रेन से अपने घर पहुंचे अदिति यादव ने भारत सरकार की तारीफ की जैसे रोमानिया बॉर्डर पर पहुंची थी । उसके बाद रोमानिया के लोगों ने एवं भारत सरकार की तरफ से सारी सुविधाएं मुहैया करा दी गई थी फ्लाइट भी उपलब्ध कराई गई फ्लाइट से हम लोगों को दिल्ली लाया गया दिल्ली से यूपी भवन उसके बाद सरकार द्वारा हम लोगों को घर तक सुरक्षित पहुंचाया गया वही अदिति ने कहा यूक्रेन ईस्ट में जो बच्चे फंसे हुए हैं उनके लिए मैं सरकार से निवेदन करती हूं उन्हें सुरक्षित उनके घर वापस बुला लिया जाए क्योंकि वहां हमला बहुत तेज हो रहा है।
आदिति ने बताया 23 तारीख को जो हम लोगों को पता चला कि यहां युद्ध शुरू हो गया है हम लोगों के सीनियर लोगों ने कहा आप लोग खाने पीने का सामान ले ले हम लोगों के द्वारा तत्काल मार्केट से खाने पीने का सामान तथा पानी की व्यवस्था जितनी हो सकती थी उतनी कर ली गई।
लेकिन घबराहट बहुत थी।लेकिन 25 तारीख को हम लोगों को निकलने के लिए कहा गया हम लोगों ने बॉडर के लिए बस अरेंज की उसके बाद हम लोग रोमानिया बॉडर के दस किलोमीटर पहले ही बस ने उतार दिया आगे ट्राफिक बहुत ज्यादा था उसके बाद हम लोग पेडल चल कर रोमानिया बॉडर पहुंचे जहां पर बहुत ज्यादा भीड़ थी लोग जैसे तैसे बॉडर पार कर रहे।उसके बाद रोमानिया के लोगों ने बहुत मदद की खाने पीने के सभी इंतजाम किए ।उसके बाद फिर लगा हम अपने घर पर आ गए भारत सरकार की तरफ से सभी हम लोगो सुरक्षित पहुँचने के लिए अच्छी व्यवस्था की गई।हम सरकार का धन्यवाद करते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know