खड़े ट्रक में डीसीएम टकराई चालक गंभीर घायल
*खड़े ट्रक में डीसीएम टकराई चालक गंभीर घायल*
*औरैया।* सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर जालौन चौराहे के ओवर ब्रिज पर ट्रक में एक डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिससे डीसीएम चालक केबिन में फस गया। घटना की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई, और उसने चालक को आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद केविन से निकालकर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है।
दिल्ली से दरभंगा तारकोल मशीन का तेल लेकर जा रहा डीसीएम चालक वीरेंद्र पुत्र परमानंद थाना चिकसोरा जिला बिहार निवासी दरभंगा जा रहा था। जैसे ही वह सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मंडी समिति के समीप स्थित जालौन चौराहे की ओवरब्रिज पर पहुंचा कि तभी आगे खड़े ट्रक में वह अनियंत्रित होकर जा टक्कराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम का केविन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और चालक उसमें फंस गया। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने डीसीएम के केबिन में फंसे चालक को उसमें से निकाला और उसे संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर उसका उपचार चल रहा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know