सुखमपुर ओवरब्रिज पिलर पर पत्थर भरे बोरे लादकर मजबूती देख रहे इंजीनियर
*सुखमपुर ओवरब्रिज पिलर पर पत्थर भरे बोरे लादकर मजबूती देख रहे इंजीनियर*
*कंचौसी,औरैया।* कंचौसी फफूंद स्टेशनो के बीच रेलवे गेट संख्या 6 सी सूखमपुर गांव के पास किसान व ग्रामीण की लम्बी मांग पर सात सौ मीटर लंबे पुल का डीएफसी द्वारा पाँच करोड़ रूपए से अधिक खर्च कर बनाया जा रहा जिसमे 100 मीटर रेलवे व 600 मीटर पुल डीएफसी द्वारा बनाया जाएगा,रेल ओवरब्रिज पर तीन सप्ताह पहले से ही अप ट्रैक के किनारे पिलर बनाने का काम शुरू किया गया है, वही ओवरब्रिज के लिए तैयार किये गए पिलरों पर डीएफसी के इंजीनियर सीमेंट ,मोरम,गिट्टी की बोरी लादकर मजबूती देख रहे हैं,ओवरब्रिज का निर्माण अभी रेलवे की भूमि पर हो रहा है जो दोनो तरफ एक दर्जन से अधिक किसानो की भूमि को अधिग्रहण कर बनाने का प्रस्ताव है,ओवरब्रिज निर्माण होने से घसा के पुरवा व ढिकियापुर गांवो के ग्रामीण व किसान उत्तर दिशा मे तीन सौ मीटर दूर नहर पार उतारने की मांग डी एफ सी अधिकारियो के साथ साथ जिला व तहसील आधिकारियो से लिखित मौखिक रूप से कर चुके है,जिसका पूर्व एसडीएम बिधूना राशिद अली ने दो बार मौके मुवायना भी किया था और किसानों को भरोसा भी दिलाया था, वही किसान रामप्रकाश, अमर सिंह,रमाकांत,अनिल कुमार,शिव प्रताप ,श्रीकृष्ण, सुदामा प्रसाद ,ललित ,संदीप आदिअपनी भूमि पुल निर्माण मे उसी शर्त पर देने को तैयार है जब इसका नक्सा सीधा नहर रोड की ओर उतारने पर अधिकारी सहमत होंगे,डीएफसी के इंजीनियर दीपेश कुमार ने बताया कि पिलर के ऊपर पांच सौ कुन्तल वजन लादा जा चुका है दो सौ कुन्तल और लादा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know