पॉलीथिन प्रतिबंध का नहीं दिख रहा असर बेखौफ दुकानदार पॉलीथिन में दे रहे सामान
*पॉलीथिन प्रतिबंध का नहीं दिख रहा असर बेखौफ दुकानदार पॉलीथिन में दे रहे सामान*
*बिधूना,औरैया।* पर्यावरण प्रदूषण से निजात के लिए सरकार द्वारा पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाने के प्रशासन को कड़े निर्देश दिए गए थे लेकिन बिधूना तहसील क्षेत्र में अधिकांश दूकानदार नियम कानून को ठेंगा दिखाते हुए धड़ल्ले पर पॉलिथीन में सामान दे रहे हैं और यह सब जानते हुए भी संबंधित अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। इन दिनों बिधूना तहसील क्षेत्र के कस्बों गांवों में अधिकांश दुकानदारों द्वारा नियम कानून को ठेंगा दिखाकर प्रतिबंधित पॉलिथीन का अवैध रूप से प्रयोग किया जा रहा है। इस पॉलिथीन के धंधे में लिप्त लोग सरेआम छोटे दुकानदारों को पॉलिथीन बेंच रहे हैं। सबसे गौरतलब बात तो यह है कि स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक पॉलिथीन में दुकानदार चाय दूध दही घी तेल जैसे तरल पदार्थ भी ग्राहकों को बेखौफ होकर दे रहे हैं। परचूनी कपड़ा रेडीमेड दवा आदि के दुकानदारों के साथ ही ठेलों पर फल फ्रूट बेचने वाले भी पॉलिथीन में ही भर कर ग्राहकों को सामान दे रहे हैं। हालांकि कई बार प्रशासन द्वारा पॉलिथीन के खिलाफ दुकानदारों के यहां छापेमारी अभियान चलाया गया लेकिन यह अभियान कागजी खानापूर्ति और रस्म अदायगी तक सीमित रह जाने से दुकानदार बेखौफ होकर खुलेआम प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग करते देखे जा रहे हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर उप जिलाधिकारी लवगीत कौर ने बताया है कि पॉलीथिन के प्रयोग का मामला संज्ञान में आया है तो प्रतिबंधित पॉलीथिन के विरुद्ध जल्दअभियान चलाया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know