31 मार्च तक सभी क्रय केंद्रो पर हो सारी व्यवस्थाएं
31 मार्च तक सभी क्रय केंद्रो पर हो सारी व्यवस्थाएं
औरैया। बुधवार को गेहूँ खरीद से सम्बन्धित कार्यशाला व प्रशिक्षण का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई कार्यशाला में गेहूँ क्रय केन्द्र प्रभारियों को ई-शॉप के माध्यम से गेहूं खरीद करने, ऑनलाइन फीडिंग तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को कृषक पंजीकरण सत्यापन करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। इस वर्ष आधार लिंक्ड भुगतान की व्यवस्था के दृष्टिगत किसान का खाता आधार लिंक होने के साथ-साथ एन.पी.सी.आई. पर मैप होना आवश्यक है। जिलाधिकारी द्वारा इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि जनपद में अभी तक 45 गेहूँ क्रय केन्द्र अनुमोदित किए गए है। शेष 30 क्रय केन्द्रों का प्रस्ताव तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश ए. आर. को-आपरेटिव तथा सहकारिता विभाग के क्रय एजेन्सी प्रभारियों को जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा कृषक पंजीकरण का गुणवत्तापूर्ण सत्यापन त्वरित गति से करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा सभी क्रय केन्द्रों पर दो इलेक्ट्रानिक कांटे, छलना, पंखा, बैनर अदि की व्यवस्था प्रत्येक दशा में 31 मार्च तक हो जानी चाहिए। क्रय केन्द्रवार नामित अधिकारियों को क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर ओ०के० रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, समस्त एसडीएम, ए0आर0 को-आपरेटिव, समस्त तहसीलदार/नायब तहसीलदार तथा मण्डी सचिव उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know