बिधूना में पिछले 2 वर्ष से बंद पड़े वाटर कूलर पेयजल को लेकर लोग हो रहे परेशान
बिधूना में पिछले 2 वर्ष से बंद पड़े वाटर कूलर पेयजल को लेकर लोग हो रहे परेशान*
*गर्मी की दस्तक के बाद भी वाटर कूलर नहीं हुए चालू*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना कस्बे में कई सार्वजनिक स्थानों पर लगवाए गए वाटर कूलर कोरोना के कारण पिछले 2 साल से बंद पड़े हुए हैं। कोरोना की तीसरी लहर भी धीमी हो चुकी है और गर्मी की दस्तक भी शुरू हो गई है किंतु इसके बावजूद भी वाटर कूलर चालू नहीं कराए गए हैं जिससे पेयजल समस्या को लेकर लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। बिधूना नगर पंचायत प्रशासन द्वारा पिछले वर्षों में कस्बे के भगत सिंह चौराहे दुर्गा मंदिर तिराहे दिबियापुर रोड तिराहा चंदरपुर चौराहा कछपुरा चंदरपुर किशनी रोड नदी पुल तिराहा फीडर रोड व नगर पंचायत कार्यालय के समीप समेत 10 स्थानों पर लोगों को पेयजल समस्या से निजात के लिए वाटर कूलर लगवाए गए थे किंतु कोरोना संक्रमण के चलते मार्च 2020 में उपरोक्त वाटर कूलर बंद करा दिए गए। अब गर्मी की दस्तक के बावजूद अब तक बंद पड़े उपरोक्त वाटर कूलर चालू नहीं हो सके हैं। 2 साल से वाटर कूलर बंद रहने से वह कबाड़ होते जा रहे हैं और यह वाटर कूलर लोगों के लिए मात्र शोपीस बने साबित होते दिख रहे हैं। वाटर कूलर बंद रहने के कारण आम लोगों दूकानदारों के साथ ही राहगीरों को प्यास बुझाने के लिए इधर उधर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है। मुनीष त्रिपाठी अन्नू सेंगर संतोष पाठक गौरव दुबे आदि लोगों ने जल्द जनहित में बंद पड़े वाटर कूलर चालू कराए जाने की जिला प्रशासन से मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know