महिला को मारपीट का घर से निकाला
*महिला को मारपीट का घर से निकाला*
*औरैया।* कस्बा थाना फफूंँद के एक मोहल्ला निवासी एक महिला ने अपने ससुराली जनों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने के लिए महिला थाना में तहरीर दी है। जिसमें उसने ससुराली जनों पर मारपीट कर गाली- गलौज करते हुए घर से निकाल देने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने ससुराली जनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
फफूंद थाना क्षेत्र के मोहल्ला केसरवानी निवासी विवाहिता रूमा पत्नी कलीम ने बताया कि महिला थाना पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें बताया कि उसकी शादी 25 नवंबर 2018 को रघुवीर नगर नई दिल्ली निवासी कलीम पुत्र सगीर से हुई थी। जिसमें माता-पिता ने अपनी क्षमता के अनुसार दान-दहेज दिया था। शादी के कुछ माह बाद से ही ससुरालीजन शादी में कम दहेज मिलने का ताना देने लगे। पीडि़ता ने बताया कि यही नहीं ससुरालीजनों ननद फराह, ननदोई अजमत, चचिया ससुर अमीर व चचिया सास राबिया सभी ने मिलकर आए दिन उसे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। ससुरालीजन उससे दहेज में कार दिलाने की मांग करने लगे। जिस पर पीडि़ता ने मांग पूरी कर पाने में असमर्थता जताई। जिस पर ससुरालीजनों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। अक्तूबर 2021 को मांग पूरी न कर पाने के चलते ससुरालीजनों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीडि़ता की तहरीर पर महिला थाना पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know