व्यापारियों का नही होने देंगे शोषण-जीत लाल पटेल
उत्तरप्रदेश न्यूज़21 प्रतापगढ़
विश्वनाथगंज विधानसभा में कटरा गुलाब सिंह के व्यापारियों ने भाजपा अपना दल एस गठबंधन के प्रत्याशी जीत लाल पटेल के चुनाव निशान का प्लेट पर वोट देने के लिए भगवा धारण करके कटरा गुलाब सिंह बूथ को भगवा व भाजपा मैं करके एक नया संदेश देने का काम किया है कि योगी सब पर भारी हैं जीतलाल की बारी है व्यापारियों में धरम चंद मुन्ना किराना स्टोर कमलेश एलआईसी श्याम जी गुप्ता राकेश कौशल बन्ने अग्रहरी राजेश बिहारी रज्जू राहुल अग्रहरि राजेश टेलीकॉम डॉक्टर मौर्या अनूप कौशल सहित सैकड़ों व्यापारीयों ने कटरा गुलाब सिंह में जीत लाल ही जीत लाल रहेंगे
जिला व्यूरो डॉक्टर बच्चा लाल पटेल की खास रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know