कुछ दिनों बाद जीएम का दौरा टिकट घर जाने वाला मार्ग तालाब में तब्दील
*कुछ दिनों बाद जीएम का दौरा टिकट घर जाने वाला मार्ग तालाब में तब्दील*
*कंचौसी,औरैया।* मार्च महीने के पहले सप्ताह में रेलवे महाप्रबंधक प्रमोद कुमार का कानपुर व टुंडला स्टेशनों के बीच दौरा प्रस्तावित है, सब कुछ सही दिखाने कंचौसी रेलवे स्टेशन पर रंगाई पुताई से लेकर हैंडपंप को दुरस्त किया जा रहा है, वही रेलवे स्टेशन पर 12 लाख की लागत से तैयार पानी की टंकी का पानी टिकट घर जाने वाली रास्ते पर बह रहा है, रास्ते में तालाब जैसे हालात हो चुके है पानी रेलवे कालोनियों में घुस रहा है और यात्रियों को रेलवे स्टेशन आने जाने में पानी मे घुसकर निकलना पड़ रहा, रेलवे कर्मी पवन , मंडल , राजेश कुमार,अरविंद सिंह आदि ने बताया टंकी लगा रहे पेटी ठेकेदार से पानी की टंकी से बह रहे पानी को बन्द करने के लिए कहा गया तो ठेकेदार ने अनसुना कर दिया,इस सम्बंध में स्टेशन अधीक्षक विशम्भर दयाल पांडेय ने बताया ठेकेदार की पानी बन्द करने के लिए कहा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know