नामजद व अज्ञात लोगों ने किया जानलेवा हमला, रिपोर्ट दर्ज
*नामजद व अज्ञात लोगों ने किया जानलेवा हमला, रिपोर्ट दर्ज*
*औरैया।* कस्बा खानपुर निवासी एक दुकानदार शुक्रवार की शाम अपनी दुकान बंद करके बाइक से अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में नामजद व अज्ञात लोगों ने उसे रास्ते में रोक लिया, और उसके साथ जानलेवा हमला करते हुए मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया घायल दुकानदार ने मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।
कस्बा खानपुर निवासी पीडि़त सलीम पुत्र मुन्ना ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह शहर में संजय गेट के पास शाकर की दुकान किए हुए है। शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे वह बाइक से अपने घर जा रहा था। जैसे ही उसकी बाइक खानपुर रोड पर सैनिक कालोनी के पास बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री के सामने पहुंची ही थी। उसी समय रहमतगंज कस्बा खानपुर निवासी सानियाल तथा नदीम मिस्त्री पुत्र मुन्ना के अलावा दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी बाइक रोक ली, और गाली-गलौज करने लगे। पीडि़त ने बताया कि इस दौरान नामजद आरोपियों ने उसकी जेब में पड़े 29 हजार रूपये निकाल लिए। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे लात-घूसों से मारपीटा और सिर पर लोहे की राड मार कर लहूलुहान कर दिया। चीख-पुकार सुनकर कुछ लोग वहां पहुंच गये। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। इस संबंध में प्रभारी कोतवाल एसएसआई सुशील कुमार ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर दो नामजद समेत चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मौके पर जाकर मामले की जांच की तो पूरा प्रकरण महज मारपीट का मिला। लूट की शिकायत गलत है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है। उसी अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know