महाशिवरात्रि को लेकर तेज हुई तैयारियां
*महाशिवरात्रि को लेकर तेज हुई तैयारियां*
*नगर पंचायत ने कराई घाटों की सफाई*
*अछल्दा,औरैया।* महाशिवरात्रि एक मार्च मंगलवार को है। ऐसे में इसे लेकर तैयारियां तेज हो गई है। जहां मंदिरों में साफ-सफाई शुरू कर दी गई है, तो वहीं धार्मिक कार्यक्रम भी तय किए जा रहे हैं। पर्व में मात्र दो दिन बचे हैं। कस्बे के प्रमुम मंदिरों और परिसर की साफ-सफाई और रंगाई-पुताई का कार्य किया जा रहा है। वहीं नगर पंचायत द्वारा कस्बे से निकली नहर गंग के घाटों की सफाई कराई गई साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के ग्वारी मंदिर पर भी पुजारियों द्वारा साफ-सफाई रंगाई पुताई का कार्य किया जा रहा है यहां पर कांवड़ियों की भारी भीड़ व मेला लगता है क्षेत्र के बघुआ, नल्हूपुर , पुरनपुर ,रामपुर वैश, मानिकपुर, आशा, छछूंद, बघईपुर पैतुआ, चिमकूनी, मोहम्दाबाद, इटैली, घसारा, बीसरमऊ, बीरपुर , सलेमपुर , बंशी, लहटोरिया आदि ग्राम पंचायतों में शिवरात्रि को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know