सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मतदाताओं को मतदान की विशेषता के प्रति किया गया जागरूक
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता जिला ब्यूरो चीफ आजमगढ़ विनोद कुमार सिंह व कैमरामैन ज्ञानेंद्र कुमार
आजमगढ़। मानपुर बोंगरिया तहसील मेंहनगर पौहारी बाबा के स्थान पर प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय लखनऊ द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत मुन्ना लाल यादव भोजपुरी लोकगीत समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कर जनमानस को मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता तथा कोविड-19 अनुरूप व्यवहार के बारे में लोगों को बताया गया जिसमें मुन्ना लाल यादव ने बताया कि मतदान हमारी शान है सभी को खुलकर मतदान करना चाहिए शत प्रतिशत मतदान होगा तो लोकतंत्र की रक्षा होगी लोकतंत्र का सम्मान बढ़ेगा आपका एक मत देश की तस्वीर बदल सकता है मत सोचे कि हमारे एक मत से क्या होगा 1-1 से ही सौ होता है इसलिए बूथ पर जाएं और अपने मत का प्रयोग करें त्यौहार साल भर में कई आते हैं मगर मतदान का त्यौहार 5 साल पर आता है इसलिए पहले मतदान फिर जलपान जाति धर्म मजहब से ऊपर उठकर स्वच्छ और सुंदर ढंग से अपना मतदान करें उन्होंने गाया की अब जमके करें मतदान सबसे कहना ये है हमारा मतदान हमारी शान सबसे कहना ये हमारा है साथ ही साथ कोविड-19 के बारे में बताया गया कि अभी बेखौफ ना घूमे साबुन से हाथ धोएं सैनिटाइजर का प्रयोग करें मास्क जरूर लगाएं ₹5 का साबुन ₹10 का मास्क कोरोना जैसी महामारी से बचा सकता है कोविड-19 की वैक्सीन आप जरूर लगवाएं अपने भी स्वास्थ्य रहे लोगों को सुरक्षित रखें यह कार्यक्रम क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो आजमगढ़ तारिक अजीज क्षेत्रीय प्रचार सहायक रामखेलावन जी की देखरेख में कराया गया जिसमें सुबाष, मैनेजर ,सुधाकर, राम बृक्ष, घुरा राम, भानु प्रताप महिंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।
बाइट मुन्ना लाल यादव कलाकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know