नालियां चोक होने से ग्रामीणों को बढ़ी परेशानी
*नालियां चोक होने से ग्रामीणों को बढ़ी परेशानी*
*कंचौसी,औरैया।* सहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत नोगवा के मजरा पुरवा महिपाल में नालियां चोक होने से सड़कों पर पानी बह रहा है। आवाजाही में परेशानी हो रही है और 6 महीनों से नालियों की सफाई न होने के कारण ग्रामीणों में सफाई कर्मचारियों के खिलाफ रोष व्याप्त है।
ग्रामीण राजू कुमार ,राम सिंह, अबलाख, विनोद राजपूत, राजाराम,कमलेश आदि ने बताया कि गांव में सफाई कर्मचारी तैनात होने के बाद भी 6 महीने से गांव में नालियों की सफाई नहीं हुई। कूड़ा करकट और पॉलिथीन इकट्ठा होने से नालियां चोक हो गई हैं, जिस कारण गांव का गंदा पानी सड़कों पर जमा हो रहा है।जिस कारण गांव की सड़कों और नालियों का गंदगी से बुरा हाल है। नालियां गंदगी से पटी होने के कारण आए दिन सड़कों पर गंदा पानी बहता रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सफाई कर्मचारी तैनाती होने के बाद भी स्वयं ही नालियों की सफाई करनी पड़ती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव में सफाई न करने पर सफाई कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।वीडियो सहार मुनीश सिंह ने बताया जल्द ही चोक नालियों सफाई करवाई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know