प्रधानी चुनाव के दस महीने बीतने के बाद भी अधूरा पड़ा सामुदायिक शौचालय
*प्रधानी चुनाव के दस महीने बीतने के बाद भी अधूरा पड़ा सामुदायिक शौचालय*
*ग्राम सचिव की लापरवाही के चलते नहीं हुआ निर्माण*
*बिना सीटों व सोख्ता टैंकों के ही हो गई केयर टेकर की तैनाती* *आखिर कौन जिम्मेवार ?*
*अजीतमल,औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के गांव दरवटपुर में पिछली पंचबर्षी में बनाया गया सामुदायिक शौचालय का निर्माण अभी तक अधूरा पड़ा है। जब वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि भूत पूर्व प्रधान के पैसे फंसे होने की बात कहकर अभी तक टालते आए हैं। जब पत्रकार टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर सामुदायिक शौचालय में शौचालय की एक भी सीट नहीं लगी थी और न एक भी सोख्ता टैंक नजर आया, फर्श की कौन कहे। सामुदायिक शौचालय का अधूरा निर्माण पड़ा हुआ था। सूत्रों से पता चला है कि इस अधूरे पड़े सामुदायिक शौचालय में केयर टेकर भी तैनात किया जा चुका है। इतना ही नहीं उसका तीन महीने का वेतन भी निकाला जा चुका है। जब इस बारे में ग्राम सचिव अनिल पाल से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने जानकारी न देते हुए फोन ही काट दिया। वहीं खण्ड विकास अधिकारी अवधेश यादव ने डीपीआर ओ देखेंगे कह कर टालने का प्रयास किया और लिखित सूचना मंत्री से मांगने की बात कही, वहीं जब डीपीआर ओ औरैया से इस विषय में जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि सामुदायिक शौचालय को पूरा करवाया जायेगा, जब सामुदायिक शौचालय के निर्माण में बरतीं गई अनियमितताओं के बारे में -जैसे अभी तक अधूरे पड़े होने का कारण तथा केयर टेकर की पेमेंट निकलने के बाद केयर टेकर की तैनाती की जानकारी चाही तो उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच करवाई जाएगी और अगर अनियमितता मिलती है तो कार्यवाही की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know