पेट्रोल के रुपए मांगे तो पेट्रोल पंप कर्मचारी पर तमंचा ताना
*पेट्रोल के रुपए मांगे तो पेट्रोल पंप कर्मचारी पर तमंचा ताना*
*अछल्दा,औरैया।* बिधूना मार्ग के नगला नया चिरैया के पास बने चौधरी बदन सिंह पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने के बाद पैसे मांगने पर दो युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर तमंचा तान कर भागने की कोशिश की तो कर्मचारियों ने इकट्ठा होकर दो युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया शनिवार शाम अछल्दा बिधूना मार्ग पर बने चौधरी बदन सिंह पेट्रोल पंप पर दो युवकों द्वारा पेट्रोल डराकर पैसे मांगने पर तमंचा तान देने पर कर्मचारियों ने उन्हें पकड़ने को दौड़े तो युवक ने तमंचा पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने तमंचा सहित को युवकों को हिरासत मे ले लिया साथ ही बिना नंबर की बाइक बरामद कर ली है थाना पुलिस ने बताया मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी पकडे गये युवकों ने अपना नाम अंकित कठेरिया पुत्र हवलदार व ईशु शुक्ला पुत्र मुन्ना शुक्ला निवासी बीसरमऊ थाना अछल्दा बताया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know