एक व्यक्ति को मारपीट कर किया घायल
*एक व्यक्ति को मारपीट कर किया घायल*
*अजीतमल,औरैया।* बाबरपुर कस्बे के शास्त्री नगर निवासी रमेश चन्द्र चक के यहां बीते सप्ताह पुत्र के शादी के बाद शुक्रवार को घर मे शादी के उपलक्ष्य मे धार्मिक कार्यक्रम सत्य नारायण की कथा का आयोजन चल रहा था। उसी समय रमेश का पुत्र विवेक कोई सामान लेने बाजार जाने के लिए घर से मोटर साइकिल लेकर निकला, सड़क पर पहुंचते ही ऑटो चालक ने उसकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। जिसका जब विवेक ने विरोध किया तो आटो चालक ने उस पर हाथ उठा दिया, तथा ऑटो चालक ने फोन करके अपने 10-15 साथियों को बुला लिया, तब विवेक भाग कर अपने घर पहुंचा, तभी पीछे से उक्त लडको ने जाति सूचक गालियां देते हुए दबंगई दिखाकर घर मे घुसकर मौजूद महिलाओं सहित अन्य लोगो पर ईट, पत्थर आदि बरसाना शुरू कर दिये, तथा लोहे की राड चलाकर मारपीट करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। मारपीट में विवेक का भाई सोनू, सिंटू तथा गर्भवती भाभी आरती पत्नी अवधेश अािद घायलों को स्वास्थ केंद्र अजीतमल मे भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने गंभीर चोट के चलते गर्भवाती आरती को गम्भीरवस्था में सैफई रिफर कर दिया। घटना की लिखित तहरीर विवेक ने एक नामजद सहित 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ अजीतमल कोतवाली मे दी। जहां पुलिस ने अशोक नगर बाबरपुर निवासी प्रांजुल पुत्र शिवपाल सिंह राजपूत सहित 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर जॉच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know