औरैया यमुना किनारे बीहड़ में गूंजे हर हर महादेव
औरैया यमुना किनारे बीहड़ में गूंजे हर हर महादेव
स्थान -:- औरैया
रिपोर्ट -:-बल्लू शर्मा
दिनाँक -:- 01-03-2022
- विश्व का एकमात्र स्त्री के नाम पर भगवान शिव का मंदिर देवकली मंदिर जोकि औरैया जनपद में यमुना नदी के किनारे स्थित है देर रात से ही भक्तों के जयकारों और बम बम भोले के नारों से गुंजायमान है ।
इस प्राचीन शिव मंदिर मंदिर की कई विशेषता है जिसमे इस शिवलिंग का आकार जिसे आज तक अपने दोनों हाथों से कोई भी भक्त नही भर पाया है ।
दूसरी विशेषता यह है कि इस मंदिर में स्थित शिवलिंग का आकार प्रतिवर्ष एक जौ के दाने के बराबर बढ़ता रहता है ।
तीसरी विशेषता इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग की गहराई का आज तक कोई अनुमान भी नही लगा सका ।
इस प्राचीन ऐतहासिक मंदिर में प्रतिवर्ष कांवरियों समेत आस पास के जिले जिसमे कानपुर देहात , जालौन ,कन्नौज , इटावा , समेत कई अन्य जिलों से श्रद्धालु आते है और अपनी मनोकामना मानते है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know