जिलाधिकारी के आदेश से मदिरा दुकानों की चेकिंग
*जिलाधिकारी के आदेश से मदिरा दुकानों की चेकिंग*
*औरैया।* विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी के आदेश पर मंगलवार देर रात जि़ला आबकारी अधिकारी ने शराब ठेकों की दुकानों पर चेकिंग की।विक्रेताओं के आवास भी चेक किए। दूरस्थ दुकानों सरैया , पाता (ए),(बी),देशी, दिबियापुर, फफूँद 1, 2 देवरपुर दुकानों पर स्टॉक , क्यू आर कोड़, पास चेक किये गए ,किसी दुकान पर अवैध मदिरा बरामद नहीं हुई।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार की रात को जिला अधिकारी सुनील कुमार वर्मा के आदेश पर आबकारी अधिकारी ने टीम समेत जनपद के विभिन्न ठेकों शराब की दुकानों पर चेकिंग की टीम ने सरैया , पाता, दर दिबियापुर , फफूंद व देवरपुर आदि शराब की दुकानों पर चैकिग की है। इसके अलावा टीम ने ठेका संचालक उनकी घरों को भी चेक किया है। मथुरा की दुकानों पर शराब स्टॉक के अलावा क्यू आर कोड,पास चेंक किए गये। आबकारी अधिकारी एवं टीम को दुकानों पर अवैध शराब नहीं मिली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know