नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर ली नकदी
*नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर ली नकदी*
*औरैया।* शहर के 50 शैय्या युक्त जिला अस्पताल में मौजूद पीडि़त युवक अंकित कुमार निवासी नरायनपुर, अभिनव तिवारी महेवा इटावा, अमन सैनी व गजेंद्र पाल निवासीगण जैतापुर व पंकज निवासी रूहाई मोहल्ला ने बताया कि जनगणना में नौकरी लगवाने के नाम पर शहर निवासी दो व्यक्तियों ने उनसे एक-एक हजार रुपये लिए है। लेकिन आज तक नौकरी तो दूर रुपये भी वापस नहीं दिए हैं। बताया कि शनिवार को रूपये देने के लिए बुलाया गया था , लेकिन एक व्यक्ति तो मिल गया। जबकि दूसरे का फोन बंद जा रहा है। पीडि़त छात्रों ने बताया कि 17 हजार रुपये सैलरी मिलेगी। जिसमें दो-दो हजार रुपए प्रतिमाह देना होगा। चार साल के लिए जनगणना कराने के लिए नौकरी लगवाने व पैसा न डूबने की गारंटी दी थी। लगभग डेढ़ माह से नौकरी पाने के लिए परेशान घूम रहे हैं। पीडि़तों ने बताया कि यदि रूपये वापस न किए तो वह जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मामला दर्ज कराने की कार्रवाई करेंगे। इस संबंध में प्रभारी कोतवाल एसएसआई सुशील कुमार ने बताया कि उनके पास इस संबंध में न तो कोई जानकारी है और न ही कोई तहरीर आई है। यदि कोई शिकायती पत्र आता है। तो जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know