पत्नी ने पति पर मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया
*पत्नी ने पति पर मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया*
*बिधूना,औरैया।* एक विवाहिता ने अपने पति पर आए दिन शराब पीकर मारपीट किए जाने के साथ छत से धकेल कर गंभीर रूप से घायल किए जाने के साथ तलाक की धमकी देकर घर से निकाल दिये जाने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कस्बे के जवाहर नगर निवासी अफसान पत्नी विक्की खान ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका पति विक्की खान आए दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है। कहा विक्की खान की मां भी अपने बेटे को समझाने के बजाय उसी का साथ देती हैं।बीते दिवस विक्की खान शराब पीकर उसके साथ मारपीट करने लगा|जब उसने विरोध किया तो उसे धक्का देकर छत से नीचे गिरा दिया जिससे उसके गंभीर चोटें आयीं। कहा बिक्की खान ने उसे तलाक की धमकी देकर मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know