अधिवक्ताओं ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष का पुतला फूंका
*अधिवक्ताओं ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष का पुतला फूंका*
*औरैया।* बीते दिवस कोतवाली में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा प्रबुद्ध समाज को गालियां देने का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिससे आक्रोशित होकर युवाओं ने सोमवार की देर शाम कोतवाली में जमकर हंगामा काटा। वही जेसीज चौराहे पर नारेबाजी भी की। प्रबुद्ध समाज को गाली देने से सभी समाज के लोगों में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ आक्रोश दिखाई दिया।
उल्लेखनीय है कि, रंगदारी के मामले में जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष के पुत्र को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था। जिसे छुड़ाने के लिए वह कोतवाली पहुंचे, जहां पर उन्होंने सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव के समक्ष सदर कोतवाल संतोष कुमार अवस्थी के साथ व्यापक अभद्रता कर गाली- गलौज की थी। इसके उपरांत उन्होंने प्रबुद्ध समाज पर भी अभद्र टिप्पणी की थी। इससे नाराज होकर मंगलवार की सुबह राजस्व अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील पाण्डेय महामंत्री रवींद्र कटियार के नेतृत्व में वकीलों ने तहसील चौराहे पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह का पुतला फूंकते हुए नारेबाजी की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि वर्ग विशेष को गालियां देना घोर निंदनीय है। इस प्रकार के कृत्य करने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। इस मौके पर रामबाबू पाण्डेय, संत कुमार अवस्थी, अजीत कुमार यादव, गोपाल शुक्ला, सुधीर पांडेय, सौरभ तिवारी, हिमांशु अवस्थी, श्री नारायण तिवारी सहित दो दर्जन से अधिक राजस्व अधिवक्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know