प्रेमी के साथ तीन माह की बच्ची लेकर लेकर महिला भागी
*प्रेमी के साथ तीन माह की बच्ची लेकर लेकर महिला भागी*
*अटसू ,औरैया।* कस्बा क्षेत्र के गांव मे बीते 25 फरवरी को घर के लोग खेतो पर काम करने गये , मौका पाकर शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गयी। शाम को घर वापिसी पर ससुर ने बहू घर मे न मिलने पर जानकारी करने के बाद चौकी अटसू पहुंचकर नामदर्ज तहरीर दी है। तहरीर में महिला को खोजने की बात कही है।
कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के ग्राम निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उसका लडका वीरसिह जो कि बाहर रहकर प्राईवेट कम्पनी मे काम करता है। उसकी बहू अपने प्रेमी से दुब छुपकर बात करती थी। जिसके चलते बीते दिवस वह अपने जान पचान के साथी का बच्चा है। उसे साथ लेकर भाग गयी। भागते समय घर उसकी बहू अपने साथ घर से जेवर व रुपए भी ले गयी। पीडित ससुर ने लिखित तहरीर देकर उक्त ब्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए बहू को वापिस घर भिजवाये जाने की मांग की। जिससे परिवार टूटने से बच सके। इस सम्ंध मे चौकी प्रभारी देवेन्द्र प्रसाद ने बताया तहरीर मिल गयी। जल्द ही महिला का पता लगाया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know