औरैया के देवकली मंदिर में मूवी फिल्म की हो रही शूटिंग-देखिए इस खास रिपोर्ट में......
औरैया के देवकली मंदिर में मूवी फिल्म की हो रही शूटिंग-देखिए इस खास रिपोर्ट में......
राघवेंद्र सिंह/मोहम्मद साजिद
अनजान मोहब्बत मूवी फिल्म को देखने के लिए पहुंच रहे क्षेत्रीय लोग
उत्तरप्रदेश न्यूज़21 संवाददाता औरैया।जनपद के देवकली मंगला काली बीहडांचल में इन दिनों एक मूवी फिल्म की शूटिंग की जा रही है। जिसके लिए कलाकारों का चयन किया जा चुका है। मूवी फिल्म बनाने की प्रक्रिया जोरों पर है। इसमें सामाजिक ताना-बाना बुना जाएगा , जो प्रेरणादायक होगा। इसके अलावा पाश्चात्य सभ्यता के प्रदूषण को दूर करने का प्रयास भी किया जाएगा। मूवी फिल्म की शूटिंग देखने के लिए क्षेत्रीय लोग पहुंच रहे है।
अनजान मोहब्बत मूवी फिल्म के डायरेक्टर पारस ने बताया आम जनता के मनोरंजन के लिए अच्छी फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है ऐसी फिल्मों से लोगों का मनोरंजन भी होगा, साथ ही साथ प्रेरणादाई वृतांत भी बताए जाएंगे, ऐसी फिल्मों से नसीहत लेकर समाज में पाश्चात्य सभ्यता के प्रदूषण को कम किया जाएगा। देवकली मंदिर के पास चल रही शूटिंग के प्रमुख कलाकार पारस , लक्ष , नंदनी , सलोनी ,अभि , छोटू व शैलेंद्र मुख्य कलाकारों के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे। आपको बताते चलें कि मूवी फिल्म की शूटिंग देखने के लिए क्षेत्रीय लोग बड़ी संख्या में बीहडांचल के देवकली एवं मंगला काली मंदिर पर पहुंच रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know