राशन लेने गए युवक को राशन डीलर ने पीटा
*राशन लेने गए युवक को राशन डीलर ने पीटा*
*अछल्दा,औरैया।* थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाँव सलेमपुर निवासी सुनील शर्मा पुत्र बालकराम ने थाने मे तहरीर दी गई है कि हमारे गाँव के सरकारी डीलर अनिल कुमार भदौरिया ने गल्ला के लिए मशीन मे अंगूठा लगवा लिया। उसके बाद मे जब राशन लेने गया, तो हमे राशन देने से मना कर दिया व गाली-गलौज करने लगे। मैने जब विरोध किया, तो मेरे साथ अनिल, विवु , अरुण, ने लाठी-डंडों से मारपीट कर दी , व धमकी दी। कहाकि जो करना वो कर लो। हम राशन नही देगे। थानाध्यक्ष ने कहा तहरीर मिल चुकी है। जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know