कोतवाल से अभ्रदता जाति विशेष पर टिप्पणी के मामले में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह पुत्र सहित गिरफ्तार
*कोतवाल से अभ्रदता जाति विशेष पर टिप्पणी के मामले में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह पुत्र सहित गिरफ्तार*
*जाति विशेष पर टिप्पणी से शहर भर में रहा तनाव का माहौल*
*पुलिस ने पैदल मार्च कर कराया शक्ति का अहसास*
*औरैया।* शहर कोतवाली में बैठकर कोतवाल से अभद्रता करने और एक जाति विशेष को टारगेट करने का वीडियो वायरल होने के बाद सोमवार को ब्राह्मण समाज के लोगों ने भी कोतवाली घेरकर प्रदर्शन कर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पर कार्यवाही की मांग की थी। शहर में वर्ग विशेष पर टिप्पणी से उपजे तनाव व मामला हाईप्रोफाइल होने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद पुलिस ने कई जगह रात में छापेमारी करके पूर्व जिला पंचायत अध्य्क्ष दीपू सिंह और उनके जिला पंचायत सदस्य बेटे को हिरासत में ले लिया है। मामले के बाद शहर छावनी में तब्दील हो गया है। जगह-जगह पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान तैनात रहे। वहीं दूसरे दिन भी शहर का माहौल तनावपूर्ण बना रहा।
आपको बताते चलें कि शनिवार को रंगदारी को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने कई नामजद सहित अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया था। रविवार की शाम जिला पंचायत सदस्य कर्मवीर सिंह कोतवाली पहुंचे। जहां पुलिस कर्मियों से बदसलूकी करने पर कोतवाली पुलिस द्वारा उसे भी बैठा लिया गया। इससे गुस्साए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह कोतवाली में पहुंचे, इस दौरान कोतवाली प्रभारी के साथ दीपू सिंह द्वारा व्यापक अभद्रता की गई। इस दौरान वहां सीओ सुरेंद्र नाथ भी बैठे थे। साथ ही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष यहीं पर नहीं रुके। उनके द्वारा वहां एक जाति विशेष के लिए भी टिप्पणी की गई। ये वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ, तो जिले की राजनीति में भूचाल आ गया। ब्राह्मण समाज के कई लोगों ने प्रदर्शन किया और दीपू सिंह पर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान मामला हाईप्रोफाइल बना तो, इसकी गूंज कानपुर और लखनऊ के अफसरों तक पहुंची। जिसकी जांच अपर पुलिस शिष्यपाल को सौंपी गई। उक्त जांच रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली औरैया में मुकदमा संख्या 65/22 में कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ। इसके बाद आदेश मिलते ही जिले की पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी। सोमवार देर रात दीपू सिंह और उनके बेटे कर्मवीर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हीं न्यायालय में पेशी के दौरान पैरामिलिट्री, पीएसी और बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know