दबंगों ने अधेड को मारपीट कर किया गंभीर घायल
*दबंगों ने अधेड को मारपीट कर किया गंभीर घायल*
*बिधूना,औरैया।* खेत बिक्री को लेकर पैसे वापस मांगने पर एक अधेड़ को दबंगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेज दिया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने पीड़ित को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पसुआ निवासी उपेंद्र सिंह पुत्र लाल बहादुर सिंह ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसने एक व्यक्ति को खेत खरीदने के लिए पैसे दिए थे, जब उसने महेन्द्र से खेत के पैसे वापस माँगे तो इसी बात को लेकर गांव के महेंद्र सिंह पुत्र विशंभर सिंह, रमन सिंह पुत्र महेंद्र सिंह ने गाली- गलौज करना शुरू कर दिया| विरोध करने पर एक राय होकर लाठी-डंडों से मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग बचाने दौडे तो दबंग जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है| कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने कहा कि पीड़ित की तहरीर पर घटना की रिपोर्ट दर्ज ली गई है। मामले की जांच कर दोषी लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know