प्रत्याशियों ने नामांकन के बाद जनसंपर्क किया प्रारंभ
*प्रत्याशियों ने नामांकन के बाद जनसंपर्क किया प्रारंभ*
*बिधूना,औरैया।* विधानसभा क्षेत्र 202 से भाजपा प्रत्याशी रिया शाक्य के द्वारा बीते दिवस अपने प्रस्तावक समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किये जाने के बाद सोमवार को समाजवादी पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी रेखा वर्मा, बसपा प्रत्याशी गौरव रघुवंशी ,आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र सिंह सेंगर आदि ने अपने प्रस्तावक समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय पर अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर सभी प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार गाइडलाइन का जहां पालन किया गया, वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया। नामांकन दाखिल करने के बाद सभी प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करना भी शुरू कर दिया गया है। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान एसडीएम लवगीत कौर ने सभी प्रत्याशियों को आयोग की गाइड लाइन के अनुसार ही प्रचार करने के कडे निर्देश दिये। उन्होंने कहा आदर्श चुनाव आचार संहिता के उलंघन पर प्रत्याशी के विरुद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know