व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा बबलू बाजपेई
*व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा बबलू बाजपेई*
*व्यापारियों की दुकानें तोड़ी जाने को लेकर मिश्रा गुट व्यापार मंडल ने धरना प्रदर्शन कर जताया विरोध*
*औरैया।* विगत दिवस प्रशासन द्वारा मंडी समिति में ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के मद्देनजर कुछ व्यापारियों की दुकानों को बेरहमी से ढहा दिया गया। इसी के चलते गुरुवार को आक्रोशित व्यापारियों ने मंडी समिति परिसर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे एसडीएम व मंडी सचिव ने उन्हें समझाते हुए न्याय नहीं होने देने का भरोसा दिलाया। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेश बाजपेई उर्फ बबलू एवं अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि यदि प्रशासन द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न बंद नहीं किया गया , तो वह धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
गल्ला मंडी समिति परिसर के अंदर अतिक्रमण के नाम पर आगामी होने वाले चुनाव में ईवीएम सुरक्षा की समस्या को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापारियों की दुकानों को तोड़े जाने के कारण गल्ला व्यापार मंडी समिति अध्यक्ष शिवकांत पाठक, महामंत्री जमाली सिंह व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के जिला अध्यक्ष राजेश बाजपेई (बबलू ) , नगर अध्यक्ष अमर विश्नोई , युवा जिला अध्यक्ष दीपक अग्रवाल , नगर कोषाध्यक्ष अजय अग्निहोत्री, मयंक शुक्ला , जावेद , वरिष्ठ व्यापारी नेता विजय कांत गुप्ता सहित तमाम व्यापारीयों ने अपना विरोध जताते हुए मंडी समिति परिसर में धरने पर बैठे। मंडी समिति सचिव व एसडीएम ने जाकर व्यापारियों से वार्ता की , तो व्यापारियों ने अपने आक्रोश को जताते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम बनाए जाने के नाम पर व्यापारियों की दुकानों को तोड़कर व्यापारियों के उत्पीड़न को व्यापारी बर्दाश्त नहीं करेगा। जरूरत पड़ी तो गल्ला मंडी अनिश्चितकालीन बंद कर दी जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know