*पुलिस ट्रेनिंग सेंटर उन्नाव में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस*
■ *पुलिस उपमहानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक नागेश्वर सिंह ने झंडारोहण कर प्रसिद्ध प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों व सहयोगियों को पढ़ाया राष्ट्रभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा का पाठ*
■ *पुलिस उपमहानिरीक्षक नागेश्वर सिंह बोले राष्ट्रीय सुरक्षा,एकता व अखंडता हमारा प्रथम कर्तव्य*
घनश्याम सिंह
समाचार संपादक
उन्नाव
बेहतर कर्तव्य निष्ठा के लिए प्रख्यात औरैया जिले के पूर्व पुलिस अधीक्षक व वर्तमान पुलिस उपमहानिरीक्षक,पुलिस अधीक्षक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर उन्नाव नागेश्वर सिंह की अगुवाई में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया, इस मौके पर प्रशिक्षणरत पुलिसकर्मियों व पुलिस अधिकारियों ने अत्यंत हर्ष उल्लास से गणतंत्र का महा पर्व मनाया, इस मौके पर अपनी कार्यकुशलता के लिए ख्याति प्राप्त पुलिस उपमहानिरीक्षक व पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज उन्नाव के पुलिस अधीक्षक व औरैया के पूर्व पुलिस अधीक्षक नागेश्वर सिंह ने झंडारोहण किया इस मौके पर अपने संबोधन में पुलिस उपमहानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक नागेश्वर सिंह ने कहा कि राष्ट्र रक्षा,राष्ट्रभक्ति ही हमारा प्रथम कर्तव्य है,हमारे देश के प्रत्येक नागरिक प्रत्येक लोक सेवक को मातृभूमि की रक्षा राष्ट्रीय एकता के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए,पुलिस उपमहानिरीक्षक नागेश्वर सिंह ने कहा कि जब जब हमारे देश में प्राकृतिक आपदा, अपराध, घटना-दुर्घटना होती हैं तब तब हमारे पुलिस जवान आगे बढ़कर अपने कर्तव्य को निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हैं हमें ऐसे पुलिस जवानों पर गर्व है जो निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्य का पालन करते हुए विभाग, परिवार का नाम रोशन करते हैं,पुलिस उपमहानिरीक्षक नागेश्वर सिंह ने युवाओं का आवाहन किया कि वे समाज और देश हित में अपने विवेक और शक्ति का सदुपयोग करें उन्होंने कहा कि जब जब समाज प्रदेश और देश को आवश्यकता पड़ती है तब तब हमारे बहादुर पुलिस जवान आगे आकर अपने कर्तव्य का निष्ठा पूर्वक पालन करते हैं इस मौके पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश मुकुल गोयल द्वारा बेहतर कर्तव्य निष्ठा के लिए प्रेषित प्रशस्ति पत्र पुलिस उपमहानिरीक्षक नागेश्वर सिंह ने ग्रहण किया, इस मौके पर उन्होंने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के प्रशिक्षार्थियों व सहयोगियों अधिकारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know