अज्ञात चोरों ने एक मकान व दो दूकानों में बोला धावा
लाखों का नगदी जेवरात व सामान किया पार
पुलिस लगाती रही गश्त और चोर रहे चोरी में मस्त
उत्तरप्रदेश न्यूज़21 संवाददाताबिधूना औरैया। बिधूना कस्बे में अज्ञात चोरों ने एक चिकित्सक के मकान व दो दुकानों में धावा बोलकर नगदी जेवरात व सामान समेत लाखों रुपए का माल पार कर दिया है। एक ही रात में हुई चोरी की इन वारदातों से कस्बाई लोगों में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कस्बे के दिबियापुर रोड निवासी सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ परशुराम त्रिपाठी के मकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर डेढ़ लाख रुपए नगदी सोने की दो चेन दो अंगूठी एलईडी समेत लाखों रुपए कीमत का सामान पार कर दिया है। घटना के समय मकान खाली पड़ा था गृह स्वामी परिवार के साथ छिबरामऊ गए हुए थे।यही नहीं इन चोरों ने दिबियापुर रोड पर ही मंडी समिति के आगे स्थित सुनील चौहान की दूकान गुरुकृपा ट्रेडर्स से सीसीटीवी कैमरे के लिए लगी टीवी, डीवीआर के साथ 15 हजार रुपए कीमत की नल की टोंटी आदि सामान तथा प्रबल राजपूत की हार्डवेयर की दूकान के ताले चटका कर एलीडी, बैटरी इन्वर्टर फिटिंग का सामान 17000 रुपए नगद समेत दुकान में रखा हजारों रुपए कीमत का सामान चोरी कर लिया है। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित लोगों द्वारा घटना की शिकायत पुलिस से कर कार्रवाई की गुहार लगाई गई है। इस संबंध में पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है जल्द घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। हालांकि पिछले कुछ दिनों से हो रही घटनाओं का अब तक पर्दाफाश करने में नाकाम रही है पुलिस।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know