प्रभात फेरी के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
*प्रभात फेरी के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस*
*बिधूना,औरैया।* बुधवार को नगर क्षेत्र में 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जहां सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में झंडारोहण किया गया,वही सोशल डिस्टेंसिंग के तहत प्रभात फेरी एवं अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गये। इस अवसर पर प्रत्येक व्यक्ति को अपने पद पर रहकर निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कर्तव्य का पालन करते हुए राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाने का संकल्प दिलाया गया। तहसील परिसर में उप जिला अधिकारी लवगीत कौर ने न्यायिक एसडीएम रामअवतार वर्मा तहसीलदार जितेश कुमार वर्मा, न्यायिक तहसीलदार करम सिंह चौहान आदि अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी में झंडारोहण किया गया।सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रांगण में सिविल जज सुरभि श्री गुप्ता ने झंडारोहण किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया| उप जिलाधिकारी लवगीत कौर ने कस्बे के भगत सिंह चौराहे पर भगत सिंह एवं अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया| नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष अमित बाथम ने बिलाल अधिशाषी अधिकारी निषाद मधुरमय, वरिष्ठ लिपिक दिनेश कुमार गुप्ता, राकेश शाक्य , मनोज चतुर्वेदी अनूप मिश्रा शिव प्रसाद मिश्रा आदि कर्मचारियों एंव सभासदों की मौजूदगी में झंडारोहण किया गया। इस अवसर पर प्रत्येक व्यक्ति को नगर को साफ सुथरा रखने के साथ अपने पद पर निष्ठा ईमानदारी के साथ कर्तव्य पालन का संकल्प दिलाया गया| पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर पुलिस क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह कोतवाली में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने विकास खंड कार्यालय पर खंड विकास अधिकारी जितेंद्र बाबू यादव ने झंडा रोहड किया जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में सीएससी अधीक्षक डाक्टर सिद्धार्थ वर्मा ने झंडारोहण किया। श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डीपी सिंह यादव ने श्री गजेंद्र सिंह पब्लिक डिग्री कॉलेज बिधूना में प्रबंधक एवं समाज सेविका रचना सिंह सेंगर ने झंडारोहण किया। संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल में प्रबंधक रमेश चंद्र अग्निहोत्री ने झंडारोहण किया जबकि रैपिड ग्लोबल स्कूल में डायरेक्टर अनुपम प्रताप सिंह भदौरिया ने झंडारोहण किया। माँ राम देवी शांति देवी इंटर कॉलेज एवं बाबूराम महा मोहनलाल पीजी महाविद्यालय में प्रबंधक उमेश कुमार गुप्ता डायरेक्टर अंकित गुप्ता ने झंडारोहण किया। द्वारका प्रसाद बालक राम महाविद्यालय में प्रबंधक विश्वेश्वर दयाल तिवारी ने झंडारोहण किया जबकि गयादीन महाविद्यालय में प्रबंधक उमा सिंह यादव ने झंडारोहण किया|गोपाल इंटर कालेज में प्रबंधक कृष्णा मिश्रा ने जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय ताजपुर में प्रधान नीलम कठेरिया ने झंडारोहण किया|जूनियर हाई स्कूल बिधूना प्रधानाचार्य संजय सिंह सेंगर ने झंडारोहण किया| इस अवसर पर मेधावी छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know