बिधूना में साप्ताहिक बाजार बंदी शनिवार को भी सरेआम खुल रही दुकाने
*बिधूना में साप्ताहिक बाजार बंदी शनिवार को भी सरेआम खुल रही दुकाने*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना में शनिवार साप्ताहिक बाजार बंदी के दिन भी अधिकांश दुकानदार नियम कानून को ठेंगा दिखाकर सरेआम दुकानें खोल रहे हैं। सप्ताह के सातों दिन दुकानें खोले जाने से इन दुकानों पर अल्प पारिश्रमिक पर काम करने वाले श्रमिकों को सप्ताह में 1 दिन का भी अवकाश नसीब नहीं हो पा रहा है। बिधूना कस्बे में शनिवार साप्ताहिक बाजार बंदी का दिन निर्धारित है किंतु इसके बावजूद कस्बे के 95 फ़ीसदी दुकानदार नियम कानून को ठेंगा दिखाते हुए शनिवार को भी दुकानें खुली रखते हैं। सप्ताह के सातों दिन दुकानें खुली रहने से इन दुकानों पर काफी अल्प पारिश्रमिक पर काम करने वाले श्रमिकों को सप्ताह में 1 दिन का भी अवकाश नसीब नहीं हो पाता है। इतना ही नहीं दुकानों पर काम करने वाले श्रमिकों को 12 घंटे से भी अधिक काम करना पड़ता है इन श्रमिकों की ड्यूटी सुबह 8 बजे से शुरू होकर रात 8 बजे तक रहती है ऐसे में श्रम प्रवर्तन के नियमों का भी सरेआम उल्लंघन हो रहा है। जनचर्चा तो आम यह है कि श्रम प्रवर्तन विभाग के अधिकारियों की दुकानदारों से मिलीभगत है जिसके कारण शिकायतों के बावजूद भी श्रम प्रवर्तन विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know