बिधूना क्षेत्र में कई घोषित प्रत्याशी गांव-गांव जनसंपर्क में जुटे
*बिधूना क्षेत्र में कई घोषित प्रत्याशी गांव-गांव जनसंपर्क में जुटे*
*कई कई गाड़ियां व कार्यकर्ताओं की भीड़ आचार संहिता की उड़ रही धज्जियां*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना विधानसभा क्षेत्र में कई प्रमुख राजनीतिक दलों के घोषित प्रत्याशियों द्वारा गांव गांव जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है। वही इस जनसंपर्क अभियान में कई कई गाड़ियों के काफिले के साथ समर्थकों की चल रही भीड़ में कोरोना के निर्धारित नियमों व चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है। भले ही चुनाव आचार संहिता लागू है और चुनाव अभियान में गाड़ियां लगाए जाने के लिए गाड़ियों की अनुमति लिया जाने के साथ ही अधिक भीड़ न जुटाना भी निर्धारित है। किंतु इसके बावजूद बिधूना विधानसभा क्षेत्र 202 में शनिवार को गुलरियापुर विष्नू पुर्वा बमरौलिया चंदरपुर भदसिया नवादा मलखान पुर्वा दीक्षित पुर्वादला बहादुरपुर पुर्वाजैन सहार आदि गांव कस्बों में विभिन्न दलों के कुछ प्रत्याशी अपने कई कई गाड़ियों के काफिले व समर्थकों के लाव लश्कर के साथ जनसंपर्क कर वोट मांगते नजर आए हैं। भीड़भाड़ वाले माहौल में जनसंपर्क किए जाने से जहां चुनाव आचार संहिता के नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं वहीं कोरोना से बचाव के नियम भी धूल चाटते नजर आ रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know