*गणतंत्र दिवस पर आयोजित विशाल राष्ट्रीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन में साहित्यकारों ने बहाई राष्ट्रप्रेम की अलख*
■ *प्रख्यात वैश्विक साहित्यिक संस्था बुलन्दी ने कार्यक्रम का अनूठा आयोजन किया*
■ *बुलन्दी के संस्थापक व साहित्य के सितारे विवेक बादल व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश शर्मा व उनकी टीम ने किया सक्रिय योगदान*
घनश्याम सिंह
समाचार संपादक
उत्तराखंड
विश्व विख्यात साहित्यिक संस्था बुलंदी ने 73 वें गणतंत्र दिवस पर अनूठा आयोजन करते हुए विशाल राष्ट्रीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन आयोजित किया जिसमें देश के विभिन्न प्रान्तों के प्रतिभागियों साहित्यकारों ने काव्य साहित्य के माध्यम से देश वासियों में देशप्रेम की अलख जलाई।।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित विशाल वर्चुअल कवि सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया जो अनवरत रूप से 3 घंटे तक चला, इस अनूठे ऑनलाइन साहित्यिक कार्यक्रम में करीब आधा सैकड़ा प्रख्यात कवि व कवयित्रीयों ने एक से बढ़कर राष्ट्रीय काव्य पाठ प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संयोजन रिंकू निगम व दीक्षा बिष्ट ने किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ ओज कवि विकल बहराइच ने किया । कार्यक्रम में कवियों ने देशभक्ति भागीरथी बहाते हुए , वीर रस की कविताएं, गीत, ग़ज़लो से समा बांधा । इस कार्यक्रम में प्रयागराज से जगदीश कौर , औरैया उप्र से घनश्याम सिंह
,अल्मोड़ा से हरदा पहाड़ी, सूरत से डॉ रानी गुप्ता, महाराष्ट्र से भुवन भास्कर , चमोली से हिमानी सती, अल्मोड़ा से आस्था जोशी, पश्चिम बंगाल से अर्चना पांडेय, उड़ीसा से दीपिका चौहान, जलालाबाद से सत्यार्थ दीक्षित, व ललित भट्ट, मनीषा यादव, हारुन बनारसी, नवीन आर्या , मोनिका भट्ट आदि ने राष्ट्रीय एकता अखण्डता पर आधारित काव्य पाठ कर तिरंगा व देश का शान बढ़ाया,कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बुलन्दी संस्था के संस्थापक विवेक बादल व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश शर्मा ने प्रतिभागी साहित्यकारों इस भागीरथी प्रयास के लिए साहित्यकारों व संपूर्ण बुलंदी परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
,अल्मोड़ा से हरदा पहाड़ी, सूरत से डॉ रानी गुप्ता, महाराष्ट्र से भुवन भास्कर , चमोली से हिमानी सती, अल्मोड़ा से आस्था जोशी, पश्चिम बंगाल से अर्चना पांडेय, उड़ीसा से दीपिका चौहान, जलालाबाद से सत्यार्थ दीक्षित, व ललित भट्ट, मनीषा यादव, हारुन बनारसी, नवीन आर्या , मोनिका भट्ट आदि ने राष्ट्रीय एकता अखण्डता पर आधारित काव्य पाठ कर तिरंगा व देश का शान बढ़ाया,कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बुलन्दी संस्था के संस्थापक विवेक बादल व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश शर्मा ने प्रतिभागी साहित्यकारों इस भागीरथी प्रयास के लिए साहित्यकारों व संपूर्ण बुलंदी परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know