शनिवार को औषधि निरीक्षक ने कोतवाली पुलिस के साथ कस्बे की फीडर रोड, भरथना रोड ,लोहामंडी आदि मेडिकल की दुकानों का औचक निरीक्षण
बिधूना औरैया |शनिवार को औषधि निरीक्षक ने कोतवाली पुलिस के साथ कस्बे की फीडर रोड, भरथना रोड ,लोहामंडी आदि मेडिकल की दुकानों का औचक निरीक्षण किया| औषधि निरीक्षक के औचक निरीक्षण से दवा व्यवसाइयों में हडकंप मच गया | इस अवसर पर उन्होंने दुकानों में साफ-सफाई के अलावा प्रतिबंधित दवाओं को रखने आदि के बारे में जानकारी की| शनिवार को औषधि निरीक्षक ज्योत्सना आनंद ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा के साथ कस्बे की मैडीकल स्टोर की दुकानों का औचक निरीक्षण किया|इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकानों में साफ सफाई एंव प्रतिबंधित दवाओं के सुरक्षित स्थान पर रख रखाव आदि का निरीक्षण किया| कुछ मेडिकल स्टोर संचालकों की दुकानों के लाइसेंस रिनू नहीं मिले |जिस पर उन्होंने लाइसेंस धारकों को तत्काल अपने मेडिकल स्टोर के लाइसेंस रिन्यू कराने के निर्देश दिए| इस अवसर पर मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर प्रपत्र जमा कर दिए गए हैं|कभी लाइसेंस रिनू होकर उन्हें नहीं मिल पाये हैं | औषधि निरीक्षक के औचक निरीक्षण के दौरान कई मेडिकल स्टोर संचालक अपनी दुकानें बंद करके चले गए जबकि मेडिकल स्टोर संचालकों में हडकंप मचा रहा |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know