बिधूना में अधिकांश मेडिकल स्टोरों पर बिक रही प्रतिबंधित दवाएं
*बिधूना में अधिकांश मेडिकल स्टोरों पर बिक रही प्रतिबंधित दवाएं*
*नशीली दवाओं की बिक्री से युवा फंस रहे नशे की गिरफ्त में*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना नगर व क्षेत्र में इन दिनों अधिकांश मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित नशीली दवाएं अवैध रूप से सरेआम बिक रही हैं जिससे जहां जन स्वास्थ्य को गंभीर खतरा पैदा हो रहा है, वही क्षेत्रीय युवा नशे की गिरफ्त में फंसकर बर्बाद हो रहे हैं। इन दिनों औषधि निरीक्षक की उदासीनता के चलते बिधूना नगर में दिबियापुर रोड पर स्थित अधिकांश दुकानों के साथ ही बेला , याकूबपुर , सहार , एरवाकटरा , रामगढ़ , मल्हौसी , नेवलगंज , अछल्दा , कुदरकोट , वैवाह व उमरैन आदि कस्बों में ज्यादातर दुकानों पर प्रतिबंधित दवाइयां बैटनीसाल व टेरामाइसिन के साथ ही नशीली दवाइयां सरेआम बिक्री की जा रही हैं। नियम कानून को ठेका दिखाकर प्रतिबंधित दवाइयां बेचे जाने से जहां जन स्वास्थ्य को गंभीर खतरा पैदा हो रहा है। वही नशीली दवाओं की बिक्री से क्षेत्रीय युवा नशे की गिरफ्त में फंस रहे हैं जिससे लोगों के घर बर्बाद हो रहे हैं। यही नहीं अधिकांश दुकानों पर असली कंपनियों की हूबहू पैकिंग में नकली दवाइयां बेचे जाने की भी आमतौर पर शिकायतें की जा रही हैं। मेडिकल स्टोरों की मनमानी के खिलाफ आवाज उठाए जाने पर औषधि निरीक्षक द्वारा जब कभी छापेमारी की खानापूर्ति का प्रयास किया जाता है तो छापेमारी के पूर्व ही यह मेडिकल स्टोर संचालक मेडिकल स्टोरों को बंद कर मौके से गायब हो जाते हैं। तमाम शिकायतों के बावजूद संबंधित अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे क्षेत्रीय बुद्धिजीवियों में भारी आक्रोश पनप रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know