मतदाताओं को जागरूक करने की प्रक्रिया शुरू
*मतदाताओं को जागरूक करने की प्रक्रिया शुरू*
*रुरुगंज,औरैया।* एक ओर जहां प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे। वहीं दूसरी ओर सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता को माध्यम बनाते हुए निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान करने की अपील शुरू कर दी गई है। प्रशासन की ओर से विधान सभावार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे। इसमें विज्ञान विषय के शिक्षक ने खास प्रयोगों के जरिये मतदाताओं को जागरूक करने की पहल शुरू की है।
विकासखंड अछल्दा के गांव देवराव स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय पाल ने वत्स प्रोग्राम को विज्ञान के प्रयोगों से जोड़ते हुए मतदाता जागरूकता का अनूठा आयाम दिया है। मताधिकार के महत्व पर प्रकाश डालने के लिए प्रह्लाद ने चावल की बोतल को चाकू से उठाने के प्रयोग को दिखाते हुए नेता चुनने की तरकीब बताई। उन्होंने कहा कि पूरे विवेक से नेताओं को चुनना ही मतदान के महापर्व को सार्थक बनाता है। भौतिकी के प्रयोग में वह दो पत्तियों को पानी में तैराते हैं। इसमें एक पत्ती को रंग चढ़ा होता है, वहीं दूसरी सामान्य रहती है। रंगीन पत्ती शंकु की दिशा में पानी में तेजी से चलती है। जबकि सामान्य पत्ती स्थिर बनी रहती है। इसके जरिये समय के साथ रंग बदलने वाले नेता को पत्तियों के इस प्रयोग से समझाया गया है। प्रधानाध्यापक अजय पाल ने मतदाताओं को बताया कि पांच मिनट में नजर उतारने व पांच साल तक नजर चुराने वाले लोगों से बचे। मतदान करने की शपथ उन्होंने उपस्थिति सभी को दिलाई। कार्यक्रम में संजय कुमार, सर्वेंद्र, मनोज, ओमजी, सत्यवीर, डॉ लाल सिंह, ब्रजपाल, लालजीत आदि शिक्षक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know