साइंस शो के जरिए ग्रामीणों को मतदान हेतु जागरूक किया
*साइंस शो के जरिए ग्रामीणों को मतदान हेतु जागरूक किया*
*अन्धविश्वाश छोड़ने और बिना लोभ लालच के मतदान जरूर करने की अपील की*
*ग्रामीण क्षेत्रों में खूब चल रहा है वत्स कार्यक्रम*
*फफूंद,औरैया।* मतदाता जागरूकता हेतु चलाये जा रहे वत्स कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में साइंस शो का आयोजन किया गया।इस दौरान शिक्षकों ने ग्रामीणों को विज्ञान के अलग अलग प्रयोगों के जरिए अंधविश्वास से दूर रहने वा बिना लोभ लालच के मतदान जरूर करने के बारे में जागरूक किया।कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई।
स्वीप कार्यक्रम के तहत ज़िले में सक्रिय शिक्षकों द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु डीएम के निर्देशन में वत्स कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है।शनिवार को प्रधानाध्यापक ज्ञान प्रकाश बाथम व प्रधानाध्यापक मुहीत सिद्दीकी द्वारा संयुक्त रुप से जैतपुर फफूँद व बढुआ गाँव में साइंस शो का आयोजन किया गया।आयोजन में ग्रामीणों को श्रीमती व श्रीमान शो के जरिये महिला समानता व मतदान में महिलाओं द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए जागरूक किया गया।नजरौटा व बोतल में लोभ का जिन साइंस शो के जरिए अंधविश्वासों का खंडन करते हुए ग्रामीणों को बिना लोभ लालच के मतदान करने हेतु जागरूक किया।वहीं अन्य प्रयोगों द्वारा एकजुट होकर मतदान करने की अपील की गई।कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मतदान की शपथ भी दिलाई गई।बाद में कार्यक्रम में मौजूद उत्सुक व जागरूक ग्रामीणों को विज्ञान द्वारा किए गए प्रयोगों को समझाया भी गया और उनसे अन्य ग्रामीणों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know