जिले में धूमधाम से मनाया गया 73 वां गणतन्त्र दिवस
*जिले में धूमधाम से मनाया गया 73 वां गणतन्त्र दिवस*
*औरैया।* जिले में 73 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्यालय पर तथा पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस जवानों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न सरकारी कार्यालयों पर संबंधित अधिकारियों ने ध्वजारोहण किया। जनपद की विभिन्न समितियों व संगठनों के कार्यालयों के अलावा विद्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया। जनपद के विभिन्न कस्बों से गणतंत्र दिवस मनाए जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने मुख्यालय पर ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर औरैया में होने वाले तीसरे चक्र में 20 फरवरी को मतदान के दौरान अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करते हुए प्रेरित कर अपील की है। पुलिस लाइन में कप्तान अभिषेक वर्मा ने सलामी देते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को सम्मानित किया। इसके अलावा जनपद के विभिन्न संगठनों तथा समितियों के अलावा विद्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया। कस्बा फफूंँद के सरकारी कार्यालयों व स्कूल व कालेजों में गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया।ध्वजारोहण कर तिरँगे को सलामी दी गयी, और छात्र छात्राओं को गणतंत्र दिवस के बारे में बताया गया।
बुधवार को कस्बे और आस पास के स्कूल कॉलेजों में गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया।मुख्य बाजार स्थित नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष स्नेहलता शुक्ला ने ध्वजारोहण करके तिरंगे को सलामी दी अधिशाषी अधिकारी विजय कुमार सक्सेना , लिपिक रिजवान व नगर पंचायत के समस्त सभासदगण व समस्त स्टाफ मौजूद रहा। श्री राम कुमार भारतीय ज्ञान देवी महाविद्यालय में प्रबंधक मुकेश भारतीय निदेशक सैयद सुलतान अहमद व कार्यवाहक प्राचार्य डॉ विवेक शर्मा ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करके तिरँगे को सलामी दी कॉलेज के छात्र छात्राओं ने कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए साधारण समारोह आयोजित किया और देश भक्ति के गायन प्रस्तुत किये।मां आरके देवी महाविद्यालय टीकमपुर में प्रबंधक डॉ जयगोपाल पांडेय ने ध्वजारोहण किया और गणतन्त्र दिवस पर्व के महत्व के बारे में बताया।नैशनल पब्लिक स्कूल में भी ध्वजारोहण किया।
कटरा मनेपुर स्थित श्री राधा कृष्ण इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज में प्रधानाचार्य सुधीर त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया कस्बे के दिबियापुर रोड पर स्थित एक्सिस पब्लिक स्कूल में निदेशक दीपक दीक्षित ने ध्वजारोहण करके सलामी दी।गुलजारी लाल बालिका इंटर कॉलेज में प्रबन्धक राकेश भारतीय ने झंडा फहराया प्रधानाचार्य विपिन वर्मा व विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी गणतन्त्र दिवस पर्व धूमधाम से मनाया गया ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भी प्रधानाध्यापक पंचायत भवनों में ग्राम प्रधानों ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और मिस्ठान वितरित किया। इसी तरह से कस्बा दिबियापुर , कंचौसी , सहायल ,सहार , बेला , बिधूना , एरवाकटरा , अछल्दा , फफूंद , अजीतमल , मुरादगंज , बाबरपुर व अयाना के अलावा ग्रामीणांचलों में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम पूर्वक मनाई जाने की समाचार प्राप्त हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know