मेंहदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने बिखेरी प्रतिभा
*मेंहदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने बिखेरी प्रतिभा*
*फफूंद,औरैया।* गुरुवार को नगर के श्री रामकुमार भारतीय ज्ञान देवी महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की कला वर्ग व विज्ञान वर्ग संकाय की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग कर अपने अंदर छिपी प्रतिभा को उजागर किया।
मेंहदी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं में बी.ए.प्रथम वर्ष की छात्रा नेहा व बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष की छात्रा शशि ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान वहीं बीए प्रथम वर्ष की छात्रा राबिया व बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा अंजली शर्मा ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा शिवानी सिंह, बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा रोशनी, बीए तृतीय वर्ष की छात्रा रश्मि ने प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्रबंधक मुकेश कुमार भारतीय तथा डायरेक्टर सैयद सुल्तान अहमद ने मेंहदी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें महाविद्यालय में होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए उनको प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो० संतोष कुमारी, प्रो० नेहा गुप्ता, प्रो० सौरभ कुमार तिवारी, प्रो० प्रदीप राजपूत, प्रो अनूप कुमार प्रो०प्रदीप पोरवाल, प्रो० रजत कुमार, प्रो० वेद प्रकाश, प्रो० सिमरन गुप्ता एवं प्रो० लखपत सिंह आदि शिक्षकों ने छात्राओं द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know