औरैया महिलाओं के साथ हुए अपराधों में कोर्ट ने सुनाई सजाए
औरैया महिलाओं के साथ हुए अपराधों में कोर्ट ने सुनाई सजाए
स्थान -:- औरैया
रिपोर्ट -:- बल्लू शर्मा
दिनाँक -:- 25-12-2021
यूपी की औरैया पुलिस ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति के तहत पुलिस ने शीघ्र गिरफ्तारी करके अपराधियो को जेल भेजने के साथ ही साथ मामलों को निस्तारित करते हुए पैरवी कड़ते हुए न्यायालय से सजा सुनाई ।
पुलिस अधीक्षक औरैया ने बताया कि वर्ष 2021 में 6 अभियोगों में 7 अभियुक्तों को आजीवन कारावास समेत 7 अभियोगों में 7 अभियुक्तों को 10 वर्ष या अधिक का कारावास समेत 12 अभियोगों में कुल 15 अभियुक्तों को 10 वर्ष से कम का कारावास का दण्डादेश दिया गया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know