औरैया जन संकल्प यात्रा की तैयारी में पहुंचे कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
औरैया जन संकल्प यात्रा की तैयारी में पहुंचे कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
स्थान-:-औरैया
रिपोर्ट- बल्लू शर्मा
औरैया,,, जन संकल्प यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुँचे कन्नौज सुब्रत पाठक सुब्रत पाठक ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला ।
कभी 2017 से पहले उत्तर प्रदेश की पहचान आगरा में गड़ी दो लाशों से फिर लखनऊ में इमाम वाडा से होती थी ।लेकिन अब उत्तर प्रदेश की पहचान भगवान राम की धरती अयोध्या से काशी विश्वनाथ से प्रयागराज से होती है।।,,सुब्रत पाठक
वही मुख्तार अंसारी पर कहा कोई भी मुख्यमंत्री होता सो बार सोचता लेकिन योगी आदित्यनाथ जी ने कार्यवाही कराई।
आए दिन दंगे होते थे ।अब दंगे नही होते दंगाई भी जानते अगर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाया तो हमारी संमपति से बसूली की जाएगी,,,सुब्रत पाठक
जिसको सत्ता मिल जाती थी ।वह लूटने लगता था।घर रिश्तेदार परिवार अपने लोग मिलकर लूटते थे ।महल खड़ा करते थे।जो प्रधानमंत्री बन जाता था।उसकी बात ही अलग थी अगर कोई मुख्यमंत्री हो जाता था।आपके बगल में सैफई शायद ही कोई महल न बना हो।पहली बार प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी जी ने अपना महल खड़ा निहि किया अपने भतीजे के लिए गाड़ी नही खरीदी आज भी भाई पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डालते है।,,,,,सुब्रत पाठक
हम सब को मालूम है।योगी जी मंदिर से आए थे अगर हम सब लोगों ने आशीर्वाद नही दिया तो फिर मंदिर में ही वापस जायेगे न कि महल में ,,,
तमाम सरकारी आई और संसाधनों के साथ लूट करते थे योगी जी ने जो खजाना था वह गरीब के लिए खोल दिया अपने लिए महल नहीं बनाया गरीब के लिए पक्का मकान बनवाया
मुख्तार अंसारी पर बोले सुब्रत पाठक कोई कल्पना नहीं कर सकता था इनके ऊपर कारवाई हो सकती है योगी आदित्यनाथ के अलावा कोई भी मुख्यमंत्री होता तो मुख्तार अंसारी हांथ डालने पर सौ बार सोचता। उत्तर प्रदेश में जिसकी लाठी उसकी भैंस नहीं है गरीब सम्मान से रह सकता है आज उत्तर प्रदेश में गुंडे माफियाओं में भय व्यपात हुआ है केवल योगी योगी आदित्यनाथ के सरकार के कारण हुआ है 2014 के बाद देश में सुधार आया है माफिया जेल में बैठकर वसूली करा लिया करते थे और अगर पैसा नहीं मिलता था एक शूटर जाता था और उसकी दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दिया करता था आज उत्तर प्रदेश में शूटर नहीं मिलता है शूटर क्यों नहीं मिलता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know