नाबालिग के साथ अश्लील हरकत, कपड़े लेकर भागने का आरोप
*नाबालिग के साथ अश्लील हरकत, कपड़े लेकर भागने का आरोप*
*अजीतमल,औरैया।* क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने, पुत्री के विद्यालय जाते समय रास्ते मे अश्लील हरकतें करने व गत रात घर मे कूदकर, मंसूबों में नाकामयाब होने पर कपड़े लेकर भाग जाने का आरोप लगाते हुए एक युवक के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
कोतवाली में प्रार्थना पत्र देने पहुंची महिला ने बताया कि उसकी पुत्री कक्षा 11 की छात्रा है। स्कूल जाते समय, मोहल्ले का ही निवासी एक युवक, रास्ते मे उससे अश्लील हरकतें करता है। कई बार उसे समझाया। गत बुधवार की देर रात सब लोग घर के बाहरी बरामदे में सो रहे थे। छत पर होकर आरोपी उसके घर मे घुस आया, और सो रही उसकी पुत्री को बदनीयती से दबोच लिया। शोर मचाने पर , कमरे में रखे पुत्री के अंदरूनी कपड़ो को उठा ले गया। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know