कंचौसी रेलवे क्रासिंग ट्रेक मरम्मत के कारण तीन दिन रहेगी बंद
*कंचौसी रेलवे क्रासिंग ट्रेक मरम्मत के कारण तीन दिन रहेगी बंद*
*कंचौसी,औरैया।* रेलवे गेट संख्या 5 सी कंचौसी स्टेशन के पूर्वी किनारे पर हाबडा दिल्ली रेल ट्रेक अप और डाउन मरम्मत होने के कारण कंचौसी रेलवे क्रासिंग चौबीस दिसंबर शुक्रवार सुबह छै बजे से छब्बीस दिसंबर रविवार शाम छै बजे तक तीन दिनों के लिए दिन व रात्रि में पूर्णता बंद रहेगा। सभी तरह के वाहन आवागमन के लिए बंद रहेंगे जिसकी सूचना रेलवे के वरिष्ठ आधिकारियो ने औरेया व कानपुर देहात जिला प्रशासन के साथ साथ क्रासिंग पर नोटिस चस्पा कर आम लोगो को अवगत कराया जा रहा है। इस कारण कंचौसी फाटक पर लगने वाले जाम से तीन दिन नगर के लोगो को कुछ राहत जरूर मिलेगी लेकिन आसपास क्रासिंग पर ओबर ब्रज निर्माण व नो इंट्री से जहां सैकड़ो वाहन कंचौसी से हर समय निकलते थे उन्हे तीन दिन किस तरह से निकाला जायेगा रेलवे के अधिकारी इस पर कुछ बोलने से बच रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know