जिला स्तरीय युवा पड़ोस सांसद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
*जिला स्तरीय युवा पड़ोस सांसद कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
*औरैया।* जनपद के गुलाब सिंह फार्मेसी महाविद्यालय में जिला स्तरीय युवा पड़ोस सांसद का कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र जनपद औरैया के तत्वाधान में किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ने कहा युवा देश की आन बान शान हैं। यह देश का भविष्य हैं। देश की बागडोर आगे चलकर इन्हीं के हाथों में जानी है। इन्हीं युवाओं से निकलकर विधायक , एमपी , मंत्री , मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री , डॉक्टर, डीएम , एसपी व कमिश्नर इत्यादि बड़े पदों पर पहुंचते हैं। यही युवा देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा युवा अपनी पॉजिटिव सोच बनाकर कार्य करें तो सफलता मिलेगी। आत्मविश्वास बनाए रखें। भारतवर्ष में लोकतांत्रिक प्रणाली है। लोकतंत्र में युवाओं का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है। इन युवाओं को चाहिए अपना व अपने अड़ोस पड़ोस के युवा साथियों का 18 वर्ष की उम्र पार करने पर वोट अवश्य बनवा दें, अभी वोट बन रहे हैं। देश और राष्ट्र के हित के लिए मतदान अति आवश्यक होता है आप लोगों के मतदान से ही एमएलए एमपी प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री बनाते हैं। यदि वोटर जागरूक होगा तो देश का शासन सुशासन भी अच्छा होगा। वोटर को ईमानदारी से देश हित के लिए शत प्रतिशत वोट का मतदान करना अति आवश्यक है। आज युवा मोबाइल प्रणाली आने से भटक रहा है। उसका सदुपयोग करें। दुरुपयोग ना करें। पाश्चात्य सभ्यता का अनुकरण ना कर भारतीय सभ्यता में जीना सीखें , तो देश हमारा पुनः सोने की चिड़िया होगा। विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता है। कार्यक्रम के आयोजक नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक अनवर वारसी ने कहा युवाओं के उत्थान के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को गांव से लेकर जिले स्तर पर गोष्ठियों एवं बड़े कार्यक्रमों को कर युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। युवा ऐसे कार्यक्रमों से जुड़ कर सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। वह अपने भविष्य को भी सुधार कर सकते हैं। उन्होंने सभी अतिथियों का शाल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे फार्मेसी महाविद्यालय के प्रबंधक रंजीत प्रताप सिंह ने कहा युवा अनुशासन में रहकर शिक्षा दीक्षा ग्रहण करें वह गुरुओं का सम्मान करें, जो अपने से बड़ों का सम्मान करता है, उनका सम्मान भी आगे आगे चलकर सम्मान होता है, जो अपने से बड़ों का सम्मान नहीं करते हैं उन्हें पग- पग पर ठोकरें खानी पड़ती है। सभी का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे ज्ञान सक्सेना, भीम सिंह सक्सेना, सक्षम सिंह सेंगर एडवोकेट, अनिल राजपूत योगाचार्य, विधायक प्रतिनिधि वासुदेव प्रजापति, जेपी त्रिवेदी लेखाकार सुनील बाथम सहित तमाम गणमान्य लोग अध्यापक एवं अध्यापिकाएं स्कूल के नर्सिंग कोर्स करने वाली छात्राएं एवं छात्र उपस्थित रहे। नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा कार्यक्रम का सफल संचालन जयेश मिश्रा ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know