चिंगारी से रजाई में लगीं आग महिला झुलसी हालत नाजुक, रेफर
*चिंगारी से रजाई में लगीं आग महिला झुलसी हालत नाजुक, रेफर*
*अछल्दा,औरैया।* थाना क्षेत्र के ग्राम रजुआमऊ में भोर सुबह पांच बजे करीब एक परिवार में एक 53 वर्षीय महिला चारपाई पर सो रहीं थी, उसी के पास तसला में अलाव सर्दी से बचाव हेतु जल रहा था। चारपाई से किसी तरह रजाई का कुछ हिस्सा उस आग पर गिरने से आग धीरे-धीरे सुलगने लगी। कमरें से धुआं उठता देख परिजन जागे। तब तक महिला आग से गम्भीर रूप से झुलस गई। परिजन प्राइवेट वाहन से लेकर सीएचसी पहँचे है। हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने मिनी पीजीआई सैफ़ई रैफर कर दिया। गांव रजुआमऊ निवासी उदय प्रताप सिंह राजावत की पत्नी मिथलेश कुमारी अलाव की आग से गम्भीर रूप झुलसने पर सीएचसी उपचार के बाद हालत नाजुक बनी होने पर चिकित्सक ने रैफर कर दिया है। घायल महिला के पुत्र महादेव सिंह ने बताया कि परिजन सो रहें थे कुछ लोग सुबह खेतों की तरफ गए हुए थे।फार्मासिस्ट राजेश कुमार ने बताया हालत नाजुक है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know