एड्स के प्रति जागरूकता ही बचाव है - मुख्य चिकित्सा अधिकारी
एड्स के प्रति जागरूकता ही बचाव है - मुख्य चिकित्सा अधिकारी
ए.आर.टी. केंद्र पर एचआईवी पॉजिटिव लोगों का हो रहा है नि:शुल्क इलाज
इटावा।।विश्व एड्स दिवस पर जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण इकाई इटावा की ओर से टीबी अस्पताल में बुधवार को संगोष्ठी हुई। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भगवान दास ने बताया कि एड्स पूरे विश्व की समस्या है। इसके प्रति जागरूकता ही बचाव है। स्वास्थ्य विभाग निरंतर लोगों को जागरुक कर एड्स से बचाव और सावधानी संबंधित जानकारियां समय-समय पर देता रहता है। जनपद में आईसीटीसी कार्यरत केन्द्रों पर एचआईवी जांच एवं परामर्श का कार्य प्रत्येक ब्लॉक में कराया जा रहा है। साथ ही जनपद के 10 निजी अस्पतालों में एवं ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस में भी जांच की रही है।कोरोना संकट के कारण धनात्मकता दर में कुछ कमी आयी है। लेकिन विभाग द्वारा पूर्ण प्रयास किये जा रहे है। जिससे अधिक से अधिक लोगो की एचआईवी जांच कराई जा सके। .
जिला एड्स कार्यक्रम नोडल डॉ. बी. एल. संजय ने बताया कि जनपद में 11 आईसीटीसी केंद्र कार्यरत है साथ ही जो व्यक्ति एचआईवी धनात्मक निकलते है उनको सैफई मेडिकल कॉलेज में स्थापित एआरटी केंद्र में उपचार के लिए सन्दर्भित किया जाता है जहा उनकों नि:शुल्क दवाएं दी जाती है। डॉ संजय ने बताया कि एआरटी सेंटर में पंजीकृत 1493 एड्स पॉजिटिव लोगों का अभी इलाज चल रहा है। पिछले 2 सालों से कोई भी गर्भवती स्त्री एडस पॉजिटिव नहीं पाई गई साथ ही गर्भवती महिलाओं की शत प्रतिशत एचआईवी जांच की जा रही है। जागरूकता अभियान के तहत अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों द्वारा एड्स के प्रति जागरूकता और बचाव के लिए लोगों को जागरूक बनाया जा रहा है।
जिला एड्स कार्यक्रम प्रवन्धक साक्षी तिवारी ने बताया कि गर्भवती महिलाओ को पीपीटीसीटी से सम्बंधित सभी सुविधाएं ससमय प्राप्त होती रहे इसके लिए अहाना परियोजना की प्रोजेक्ट अफसर रीनू यादव द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहा है। साथ ही विभाग के द्वारा जागरूकता कैंपों में नि:शुल्क जांचे और परामर्श दिया जा रहा है। इससे लोगों में किसी तरह का भ्रम या शंका उत्पन्न न हो और जो लोग एचआईवी पॉजिटिव है वह लोग सही ढंग से अपना इलाज कराएं और औरों को भी एड्स से बचाव और जागरूकता अभियान में सहभाग कराएँ । उन्होंने बताया 2021-22 में अब तक 50 लोग एचआईवी पॉजिटिव पाए गए। सन 2011 से 2021 तक जनपद में कुल 2761लोग एचआईवी संक्रमित हुए। संगोष्ठी कार्यक्रम के बाद टीबी अस्पताल में एड्स के प्रति जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भगवान दास हस्ताक्षर किए, साथ ही कई लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया।
संगोष्ठी कार्यक्रम में डॉ उमेश, डॉ सोहम गुप्ता,अभिषेक कुमार ज़िला सहायक मुल्यांकन एवं अनुश्रवण
सौरभ तिवारी, कंचन तिवारी, ज़िला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम मे कार्यरत समस्त केन्द्रों के परामर्शदाता, मरीज एवं उनके साथ आये हुए तीमारदार, टीवी हॉस्पिटल एवं क्लीनिक के समस्त कर्मचारी एवं जनसमुदाय उपस्थित रहा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know