औरैया में मामूली विवाद में युवक को चाकू मार किया घायल,हालत गंभीर
मामूली विवाद में युवक को चाकू मार किया घायल,हालत गंभीर
सहायल/औरैया । उत्तरप्रदेश न्यूज़21 संवाददाता
सहायल थाना क्षेत्र के भदखार गांव में आमलेट को लेकर हुए विवाद को लेकर हुई मारपीट में हुई चाकूबाजी की घटना में एक पक्ष से उत्कर्ष पुत्र गजेंद्र को पीठ में चाकू लगने से बुरी तरह जख्मी हो गया ।चाकू से हुये घायल उत्कर्ष का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उसे सैफई रिफर कर दिया गया है ।
वुधवार को शाम आमलेट को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया था। पड़ोसियों के बीच-बचाव में यह मामला शाम को शांत हो गया, लेकिन बुधवार देर शाम लगभग सात बजे एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला दिया ।हमलावरो ने उत्कर्ष पुत्र गजेंद्र पर चाकू से प्रहार कर घायल कर दिए। घायल उत्कर्ष के पिता गजेंद्र ने सहार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भर्ती करा दिए,लेकिन हलात गंभीर होने की वजह से उसे सैफई रिफर करना पड़ा । वहीं हमलावर अंगद पुत्र रामसिंह ,अन्नू पुत्र रामसिंह,बुद्धा पुत्र सुदामा,दयाशंकर व अन्य एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाना में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know